आष्टा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने प्रदेश में 20 लाख गरीबों को दो लाख रुपए दिए हैं। यह राशि गरीबों के जीवन यापन और उनके जीवन की गुणवत्ता में उत्थान के लिए दी गई है जिसे वापस नहीं किया जाना है। यह बात जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी विद्यासागर निषाद ने सीहोर जिले के आष्टा में कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। निषाद ने जातिगत जनगणना के फायदे बताते हुए कहा कि देशभर में भी इसी तरह की जातिगत जनगणना की जानी चाहिए जिससे वंचित वर्ग को फायदा मिल सके। निषाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन विस्तार में देश में जितनी भी पार्टियां हैं उनसे हमारी नीति सिद्धांत बिल्कुल अलग हैं । हम कर्पूरी ठाकुर , लोहिया ,अंबेडकर और समाजवादी विचारधारा का सही मायने में पालन करते हैं। बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड की सरकार है यहां पर आज तक 20 वर्षों में कभी भी किसानों के आंदोलन और जातिगत सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए हैं ।कर्पूरी ठाकुर जी का महिला सशक्तिकरण का सपना नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरा किया है। बिहार सरकार में महिलाओं को रोजगार और राजनीति में पर्याप्त भागीदारी मिल रही है रोजगार में जहां 35% का आरक्षण है वहीं पंचायत में 50% तक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। निषाद ने कहा कि बिहार में की 2 वर्षों में 8 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया है तथा आगे एक वर्ष में 4 लाख युवाओं को रोजगार दिया ।
आष्टा में आयोजित जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिओम सूर्यवंशी ने कहा कि यह सम्मान उन जांबाज सिपाहियों का है जो जनता की आवाज बनना चाहते हैं साथ ही व्यवस्था में परिवर्तन की क्षमता रखते हैं। सूर्यवंशी ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड किसान ,गरीब का सम्मान करती है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में वहां की सरकार लगातार गरीब और किसानों के लिए योजनाएं बनाकर जनहित के कार्य कर रही है। सूर्यवंशी ने आगे कहा कि हम बिकाऊ नहीं है , हमें किसी चीज का मोह नहीं है हमारी पार्टी चाहती है कि समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को उसका अधिकार और सम्मान मिले।कार्यक्रम में ये रहे मौजूदकार्यकर्ता सम्मान समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और मप्र प्रभारी विद्यासागर निषाद, प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल, प्रदेश महासचिव सोभाल सिंह सिसोदिया, संगठन मंत्री आलोक कुमार सिन्हा, हरिओम सूर्यवंशी, हसन भाई, भोपाल जिलाध्यक्ष नईम भाई और अयाज अली सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की तहसील आष्टा में प्रस्तावित जेल इंडिया के प्लाट का जबरदस्त विरोध किया गया। आष्टा में सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर से किसानों ने रैलियां निकाल कर विरोध किया और गेल इंडिया वापस जाओ के नारे लगाए।राशन कार्यों के मुताबिक बेल इंडिया के आने से किसने की जमीन जाने के साथ ही आसपास के क्षेत्र की वातावरण और पानी प्रदूषित होगा जिससे बीमारियों का खतरा हो सकता है
मध्य्प्रदेश के आष्टा में गेल इंडिया का जबरदस्त विरोध
आष्टा। प्रदेश के सीहोर जिले स्थित आष्टा में जनता दल यूनाइटेड का कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी विद्यासागर निषाद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल शामिल हुए। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई । इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विद्यासागर निषाद और प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने संबोधित किया। पार्टी के प्रदेश सचिव सोभाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि हर बूथ पर 15 कार्यकर्ता बनायेंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। सिसोदिया ने कहा कि आष्टा के एक गांव में गेल का प्लांट स्थापित किया जा रहा है इसमें किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। हम क्षेत्र के किसानों के साथ हैं जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे।