बेरूत: लेबनान में हिजबुल्लाह पेजर हमले का शिकार हुआ है। हिजबुल्लाह का कहना है कि हमले के पीछे इजरायल है। इस बीच मोसाद के एक पूर्व एजेंट ने कहा है कि पेजर के जरिए हमले की साजिश एक जासूसी फिल्म को देखकर की गई होगी। उसने कहा कि इजरायल हिजबुल्लाह को युद्ध शुरू करने के लिए उकसा रहा है। मंगलवार को हुए पेजर हमले में 12 लोग मारे गए हैं। वहीं 3000 लोग घायल हुए हैं। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक अवनेर अव्राहम का दावा है कि इजरायल सीधे तौर पर हिजबुल्लाह को जवाबी कार्रवाई शुरू करने की चुनौती दे रहा है, ताकि वह लेबनान पर हमला कर उन्हें मिटा सके।उन्होंने आगे कहा कि इस हमले से इजरायल सीधे तौर पर कह रहा है कि हमसे मत भिड़ो। उन्होंने दावा किया कि हमला इतना भयानक था कि इजरायल पर अगर हिजबुल्लाह हमला करता है तो वह तुरंत हार जाएगा। उन्होंने कहा, ‘इजरायल चाहता है कि हिजबुल्लाह पहली गलती करे। इसके जरिए वह लेबनान को 100 साल पीछे धकेल देंगे।’ 28 साल के इस पूर्व जासूस ने कहा कि इतने सारे लोगों के घायल होने से हिजबुल्लाह कमजोर हो गया है और लेबनान अराजकता में डूब गया है।
कल जो हुआ उसे पूरी दुनिया ने देखा है।' उन्होंने कहा कि अगर मोसाद कुछ कर रहा है और अगर इसे दिखाने की सोच रहा है तो वे अपने मिशन को अंजाम देकर गायब हो जाते हैं। यही सबसे बड़ा प्लान होता है कि आपको पता ही नहीं चलेगा कि आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, 'हिजबुल्लाह ने पेजर अपने खास लोगों को दिया होगा। इस हमले के बाद वह दोबारा अपने बेड पर सो नहीं पाएंगे। उन्हें हर चीज में बम का डर लगेगा। कई बार ऐसे हमले किसी को मारने से ज्यादा घातक होते हैं।'