अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी का कोयला लेकर जा रहे पांच ट्रेलर वाहनों को जब्त किया है। साथ ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर उनके पूछताछ की जा रही हैपुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि रात की गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ ट्रकों में चोरी का अवैध कोयला लोड कर डोला से आमाडांड की ओर परिवहन किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर झिरिया टोला तिराहा में नाकाबंदी कर चेकिंग की गई, जहां मौके पर 5 ट्रक पकड़े गए।
इसमें ट्रक क्रमांक MP18JD1183 का चालक पिताम्बर यादव पिता गंगा प्रसाद यादव, उम्र 48 वर्ष, निवासी ग्राम अमिलिहा थाना पाली जिला उमरिया। ट्रक क्रमांक CG 04 NW 0248 का चालक भैयालाल यादव पिता स्व. सुकनिधान यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नवगांव थाना रामनगर जिला सतना। ट्रक क्रमांक MP18JD0262 का चालक भूपेन्द्र साहू पिता बीरबल साहू उम्र 27 वर्ष निवासी बरटोला छिलपा थाना भालूमाडा। ट्रक क्रमांक MP 18 JD 1947 का चालक रामप्रसाद यादव पिता लल्ला यादव उम्र 30 वर्ष निवासी दुधमनिया थाना राजेन्द्रग्राम को पकड़ा गया है। उक्त ट्रक चालकों से ट्रेलर में लोड कोयले के संबंध में जानकारी ली गई, लेकिन उन्होंने कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया और ट्रक मालिक पवन मेसर्स के कहने पर चोरी का कोयला लोड करना बताया। चेकिंग के दौरान ही ट्रेलर क्रमांक MP 18 JD 0601 का वाहन आते दिखा, जिसे रोका गया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक की चाबी लेकर भाग गया।जब्त किए गए पांच ट्रकों में कुल 181 टन अवैध कोयला लोड है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख 422 रुपए आंकी गई है। वहीं, 5 ट्रकों की कीमत लगभग 1 करोड़ 75 लाख रुपए है, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। आरोपी चालकों और ट्रक मालिक पवन मेसर्स के खिलाफ धारा 303(2), 317(5), 3(5) और 4/21 खनिज अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।