राहुल गांधी ने अमेरिका के वर्जीनिया में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि असली लड़ाई राजनीति की नहीं बल्कि धार्मिक स्वतंत्रता की है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारत में सिखों को पगड़ी या कड़ा पहनने, या गुरुद्वारा जाने की अनुमति होगी? राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं और भारतीय समुदाय से मुलाकात कर रहे हैं। वर्जीनिया में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज की असली लड़ाई सिर्फ़ राजनीतिक नहीं है, बल्कि यह अधिक गहरी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लड़ाई इस बारे में है कि क्या…एक सिख के तौर पर उन्हें भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी या एक सिख के तौर पर उन्हें भारत में कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी… या फिर एक सिख गुरुद्वारा जा सकेगा। असल मायनों में लड़ाई इसी को लेकर है और सिर्फ इनके लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीते दिनों से राहुल गांधी पर अटैकिंग मोड में हैं। वह उन पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। साथ ही कांग्रेस की अतीत को याद दिलाते हुए राहुल गांधी को लताड़ रहे हैं।