केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी की उधेड़ी बखिया, याद दिला दी सालों पुरानी घटना

भोपाल: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगातार दूसरे दिन अपने पुराने दोस्त राहुल गांधी पर हमला किया है। उनके कांग्रेस में रहने के दौरान राहुल गांधी से अच्छी मित्रता था। अब दोनों की राहें अलग हैं तो रिश्ते में तल्खी भी आ गई है। सिखों पर दिए गए बयान को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। साथ ही उन्हें नरसंहार वाली घटना याद दिला दी है।दरअसल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रविरोधी मानसिकता और झूठ बोलने की आदत आज सबके सामने आ गई है! उन्होंने आगे लिखा कि वैसे तो कांग्रेस का इतिहास देश में दरार और विभाजन के बीज बोने का रहा है लेकिन राष्ट्र के प्रति हालिया उपेक्षा और अनादर दर्शाता है कि पार्टी और भी अधिक नीचे गिरने में सक्षम है।

राहुल गांधी ने अमेरिका के वर्जीनिया में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि असली लड़ाई राजनीति की नहीं बल्कि धार्मिक स्वतंत्रता की है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारत में सिखों को पगड़ी या कड़ा पहनने, या गुरुद्वारा जाने की अनुमति होगी? राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं और भारतीय समुदाय से मुलाकात कर रहे हैं। वर्जीनिया में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज की असली लड़ाई सिर्फ़ राजनीतिक नहीं है, बल्कि यह अधिक गहरी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लड़ाई इस बारे में है कि क्या…एक सिख के तौर पर उन्हें भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी या एक सिख के तौर पर उन्हें भारत में कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी… या फिर एक सिख गुरुद्वारा जा सकेगा। असल मायनों में लड़ाई इसी को लेकर है और सिर्फ इनके लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीते दिनों से राहुल गांधी पर अटैकिंग मोड में हैं। वह उन पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। साथ ही कांग्रेस की अतीत को याद दिलाते हुए राहुल गांधी को लताड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *