नई दिल्ली: स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे वीकेंड में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी की फिल्म गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए भारत में अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई. सनी देओल की गदर-2 ने 525.7 करोड़ रुपये की कमाई की और हॉरर-कॉमेडी ने अपने 25वें दिन इस आंकड़े को पार करते हुए कुल 527 करोड़ रुपये की कमाई की. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री 2 ने अपना जलवा बरकरार रखा और अपने चौथे रविवार को 10.75 करोड़ रुपये की कमाई की. पिछले वीकेंड की तुलना में फिल्म की परफॉर्मेंस में गिरावट देखी गई लेकिन यह भारत की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों की लिस्ट में लगातार ऊपर चढ़ती रही. भारत में 25 दिनों के बाद स्त्री 2 का डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ऐसा रहा.
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म पठान की लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर सकती है. पठान ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 543.09 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. फिल्म का फाइनल टार्गेट जवान के टोटल कलेक्शन को पीछे छोड़कर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनना है. हालांकि यह माइल स्टोन छूने में अभी समय बाकी है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की 5 फिल्में-
नेट कलेक्शन
जवान: 640.25 करोड़ रुपये
पठान: 543.09 करोड़ रुपये
स्त्री 2: 527 करोड़ रुपये
गदर 2: 525.7 करोड़ रुपये
दंगल: 387.38 करोड़ रुपये