मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एस सी विभाग एवं नगर पालिका परिषद डबरा के पार्षद द्वारा संयुक्त रूप से धरना आंदोलन दिया गया – राजौरिया।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एस सी विभाग के प्रांतीय संयोजक महाराज सिंह राजौरिया एवं सुनीता महाराज सिंह राजौरिया पार्षद ने संयुक्त रूप से अग्रसेन चौराहा डबरा पर दिनांक 7/9/24 को 12 बजे से 2 बजे तक धरना दिया गया। जिसका संचालन सुनील चतुर्वेदी पूर्व महामंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी द्वारा किया गया। संचालन करते हुए चतुर्वेदी जी ने बताया कि भाजपा शाशनकाल में डबरा की सड़के बेहाल है तथा अन्य वक्ताओं में राज बहादुर सिंह रावत, संदेश चतुर्वेदी, गिरीश हुकवानी, पुरुषोत्तम बौद्ध आदि लोगो ने अपने अपने वक्तव्य में शहर के ख़राब हालातो पर बात कही है।


तथा सुनीता महाराज सिंह राजौरिया ने बताया है कि रोड का निर्माण न कराना, स्ट्रीट लाइट का बंद रहना, नालों की सफाई न होना, रामगढ़ नाले में पानी भरने से आसपास के घरों में पानी भर जाता है, अभी 1 तारीख को बरसात होने से पानी घरों में भर गया है, सड़को के पास निवासरत लोग काफी परेशान है, डबरा गांव वाला रास्ता काफी समय से स्वीकृत है लेकिन ठेकेदारों द्वारा जान बूझकर काम नही किया जा रहा। पुराना गल्ला मंडी रोड का ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन निर्माण किया गया, उक्त ठेकेदार का भुगतान नहीं किया जाना चाहिए तथा नाला निर्माण अधूरा छोड़ने के कारण नाला भर जाता है जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती तथा प्रधान मंत्री आवास योजना की किश्ते नहीं डाली जा रही, प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ ऐसे लोगों को दिया जा रहा है जिनके मकान पूर्व से बने हुए थे, नगर पालिका अधिकारियो द्वारा निर्माण कार्य में भेदभाव किया जा रहा है तथा महाराज सिंह राजौरिया ने बताया है कि शहर की सड़के बेहाल है महिला पुरुष निकल नही पाते है, आने जाने में परेशानी होती है, शहर के कुछ वार्डो में निर्माण कार्य हो गए है अन्य वार्डो को छोड़ा गया है, गल्ला मंडी रोड, डबरा गांव रोड,सराफा बाजार, अयोध्या कॉलोनी, दीदार कॉलोनी रोड आदि इलाकों की सड़को की हालात ठीक नही है |

नगर पालिका के सीएमओ द्वारा कार्य में भेदभाव हो रहा है।आज हमारे माता बहने एवं बुजुर्ग जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है उनको वृद्ध अवस्था पेंशन नहीं मिल पा रही है क्योंकि जिनका नाम गरीबी योजना की लिस्ट में होगा सिर्फ उनको ही लाभ दिया जाएगा। नामांतरण चालू कराए जाए दस्तावेज लेखक ( सेवा प्रदाता ) के कार्यों में बदलाव किया जा रहा है वह पूर्णता गलत है, वह पूर्व की भांति यथावस्थ रखा जाए। ज्ञापन पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि उक्त समस्याओं का समाधान अति शीघ्र कराया जाए, नहीं तो मध्य प्रदेश शासन मुख्यमंत्री के समक्ष धरना आंदोलन दिया जाएगा। वहीँ माननीय राज्यपाल के नाम एवं मुख्यमंत्री महोदय के नाम नायब तहसीलदार अनिल कुमार नरवरिया एवं नवल किशोर बरादिया को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सूर्यभान सिंह कुशवाह, ठाकुरदास राजे, सुरेंद्र सिंह राजौरिया , कल्याण सिंह जाटव, उदयभान सिंह, गजेंद्र सिंह जाटव, हरनाम सिंह कुशवाह, सरस्वती बड़खड़िया, हुकम सिंह, हरचरण सरपंच, हरी सिंह, जितेंद्र पेंटर, बलवेंदर सिंह राजोरिया, कृष्णा, अंशु, मुकेश बघेल, बिशन सिंह रावत, मानसिंह, भगवान लाल कुशवाह, शिवराम मोदी, हरगोविंद, अफरोज खान, रामेश्वर, नारायण सिंह मास्टर, भारत, कन्हैया लाल गुप्ता, भीकम सिंह, नरेंद्र कुमार झा, एवरन सिंह रावत, सतीश कुमार, बहीद खान, भगवान दास कोरी, जगन्नाथ मौर्य,तथा बिट्टी बाई, पुष्पा देवी, मीना, मुन्नी देवी, निम्मो बाई, प्रेमवती, कलावती, महादेवी, सुनीता, रामबाई, लक्ष्मी, सुमन, आनंदी आदि संख्या में महिला पुरुष उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार व्यक्त ठाकुर दास राजे द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *