कुछ ऐसा ही मंजर पिछले दो महीने से उत्तर प्रदेश के बहारइच का है. कछार के 40 गांव में इन दिनों आदमखोरों के खौफ है. भेड़िए अब तक 9 बच्चों समेत 10 लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं. 37 से ज्यादा लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया है. आदमखोरों के मुंह खून कुछ इस कदर लगा है कि ग्रामीणों में दहशत कुछ इस कदर बैठ गई है कि बाहर तो छोड़िए वह अपने घरों में भी खुद को सुरक्षित नहीं हैं. अपने हमलों का दायरा ये आदमखोर हर दिन बढ़ा रहे हैं. ये भेड़िए रामगांव में भी पहुंच गए हैं.