नई दिल्ली। मध्य प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा (MPESB ANMTST 2024) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गये हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी प्रवेश पत्र का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है।
MP ANMTST 2024 की शुरुआत राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 2 सितंबर से शुरू होगी। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करके उसमें अपने परीक्षा सेंटर सहित अन्य डिटेल चेक कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एमपी एएनएम प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चयन करें।
- अब अगले पेज पर ” Test Admit Card – ANM Training Selection Test (ANMTST)- 2024″ पर क्लिक करें।
- यहां आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं कोड हल करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते है
- अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे में आप एग्जाम देने से वंचित हो जाएंगे।