महादेव टेलीफिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म्स, टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज, टीवी ऐड और फैशन प्रोडक्शन का होगा निर्माण ।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप महादेव की नगरी भोजपुर में महादेव टेलीफिल्म्स इंटरटेनमेंट शीघ्र ही भोजपुर में आ रहा है। तीनों वेब सीरीज हैवेन अप्सराएं, स्मोकर लेडी और ब्लैक लिपिस्टिक की झीलों की नगरी भोपाल में शूटिंग होगी। ये तीनों वेब सीरीज मूवी पार्क ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होंगी।
निशा मिश्रा, मिस एमपी 2024 सोनाली चौहान, सेजल दुबे और नंदनी शर्मा नजर आएंगी
वेब सीरीज हैवेन अप्सराएं में भोपाल की निशा मिश्रा, मिस एमपी -2024 सोनाली चौहान, नंदनी शर्मा और जबलपुर की सेजल दुबे नजर आएंगी। महादेव टेलीफिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले वेब सीरीज का निर्माण किया जाएगा। निशा मिश्रा हैवेन अप्सराएं के अलावा टी वी सीरियल इज़ाजत मे भी दिखेंगी।
निशा मिश्रा
मिस एम.पी.(२०२४ ) सोनाली चौहान
सेजल दुबे
नंदिता शर्मा
स्मोकर लेडी
वेब सीरीज स्मोकर लेडी में “मिस धार” दिव्या मुकाती अभिनय करते हुए दिखेंगी। स्मोकर लेडी वेब सीरीज धूम्रपान और इसके दुष्प्रभाव पर केंद्रित है। स्मोकर लेडी में दिल्ली की समीक्षा उर्फ रितु भी अभिनय का जलवा बिखेरेंगी।
समीक्षा (रितु)
मिस धार दिव्या मकुति
ब्लैक लिपिस्टिक
ब्लैक लिपिस्टिक वेब सीरीज में नजमी सैयद नजर आएंगी। नजमी मिसेज ग्वालियर -2023 रह चुकी हैं।
नज़मी सैय्यद मिसेस इंडिया (२०२३) मिसेस मध्य प्रदेश (प्राइड ओफ मिसेस ग्वालियर, २०२३)
http://www.mahadevtelefilms.com/