केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड में जो तबाही मची है, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब तक 249 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और 240 लापता हैं। एयरफोर्स से लेकर आर्मी, NDRF, SDRF, डॉग स्क्वॉड और पुलिस की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं। इसी बीच साउथ फिल्म स्टार्स सूर्या, ज्योतिका, कार्थी और रश्मिका मंदाना ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में पैसे दान किए। चियान विक्रम ने भी मदद के लिए डोनेशन दिया है।सोमवार, 29 जुलाई की देर रात वायनाड के चूरलमाला, अट्टामाला, मुंडक्कई और नूलपुझा गांव में लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें गाड़ियों से लेकर लोगों के घर और पुल तक बह गए। 31 जुलाई की देर रात तक करीब एक हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया, और 3 हजार लोगों को राहत शिविर भेजा गया। इस लैंडस्लाइड में अभी भी काफी लोग लापता हैं। पूरा देश इस भयावह मंजर से दुखी है और प्रार्थना कर रहा है।
सूर्या, ज्योतिका और कार्थी ने मिलकर केरल राहत कोष में 50 लाख रुपये डोनेट किए
चियान विक्रम ने 20 लाख रुपये डोनेट किए
रश्मिका मंदाना ने 10 लाख रुपये डोनेट किए हैं
किसने कितनी दी रकम?
- सूर्या, ज्योतिका और कार्थी ने मिलकर केरल राहत कोष में 50 लाख रुपये डोनेट किए हैं
- रश्मिका मंदाना ने 10 लाख रुपये तो वहीं चियान विक्रम ने 20 लाख रुपये डोनेट किए हैं