भोपाल। शहर के करोंद क्षेत्र में थ्री टियर ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम बनाया जाएगा। जिससे लगभग पांच लाख लोगों को फायदा होगा। इसके बनने से ऊपर मेट्रो ट्रेन चलेगी, बीच में फ्लाईओवर और नीचे से सर्विस रोड गुजरेगी। स्थानीय विधायक और प्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के करोंद में शुरू हुए कार्य का बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रथम फेज के तहत लगभग 30 किमी रूट की आरेंज लाइन कॉरिडोर के तहत करोंद चौराहे पर मेट्रो स्टेशन व रूट बनाया जाएगा। वहीं, एनएचएआई द्वारा फ्लाईओवर बनाया जा जाएगा। इससे करोंद चौराहे पर थ्री टियर ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम तैयार होगा।
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट प्रथम फेज के अंतर्गत लगभग 30 किमी रूट प्रस्तावित है, जिसमें ऑरेंज लाइन कॉरिडोर करोंद से एम्स तक लगभग 16 किमी का होगा। इसमें दो भूमिगत स्टेशन (भोपाल जंक्शन एवं नादरा बस स्टैंड) और 14 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। वहीं, एनएचएआई द्वारा अयोध्या एयरपोर्ट से रत्नागिरी तक छह लेन सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है। वहीं, करोंद चौराहे पर एनएचएआई द्वारा फ्लाईओवर प्रस्तावित है। यह निर्माण कार्य चार वर्ष में पूरे होंगे।