पुणे: महाराष्ट्र की विवादित ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर नॉट रीचेबल हो गई हैं। राज्य सरकार की तरफ से ट्रेनिंग रोक जाने और फिर यूपीएसपी की तरफ से धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद पूजा खेडकर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस सब के बीच वह अब पुणे पुलिस के संपर्क में भी नहीं हैं। पूजा खेडकर ने वाशिम तबादला होने के बाद पुणे के कलेक्टर सुहास दिवसे पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को एक शिकायत भी दी थी। पुणे पुलिस इस हाईप्रोफाइल मामले में खेडकर को बयान दर्ज कराने के लिए अब तीन बार समन भेज चुकी है लेकिन वह अभी तक पेश नहीं हुई हैं।
पुणे पुलिस के अनुसार पूजा खेडकर का नंबर नॉट रीचेबल है। वे अपने नंबर पर उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में उनसे संपर्क नहीं हो रहा है। पिछले दिनों केंद्र सरकार की तरफ से पूजा खेडकर के माता-पिता की वैवाहिक स्थिति की रिपोर्ट पुणे पुलिस से मांगी गई थी। पुलिस ने केंद्र सरकार को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि पूजा खेडकर के माता पिता का तलाक हो चुका है। पूजा खेडकर ने एक मॉक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने पिता के साथ नहीं रहती हैं। पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर पिस्टल लहराकर किसान को धमकाने के मामले में अभी जेल में हैं। पूजा खेडकर आखिरी बार यूपीएसपी की तरफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद वाशिम में मीडिया के सामने आई थी। तब उन्होंने कहा था कि वह अपनी बात कोर्ट के सामने रखेंगी।