राजधानी भोपाल के कालियासोत इलाके में बाघ का मूवमेंट लगातार नजर आ रहा है। इसके बावजूद सैलानी बाग के एरिया में घुस रहे है। कल टाइगर डे पर सैलानियों को द संस्कार वैली स्कूल के पास टाइगर दिखाई दिया, जहां किसी ने उसका वीडियो भी बना लिया।
वहीं वन विभाग का कहना है कि बाघ शहरी क्षेत्र में नहीं आ रहा बल्कि पर्यटक खुद टाइगर के एरिया में घुस रहे हैं। अब इनको रोकने के लिए वन विभाग ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मूड बनाया है। कल कुछ लोग टाइगर की रील ब्लॉग बनते नजर आए। अब इन लोगों के खिलाफ वन विभाग शक्ति करने की तैयारी कर रहा है।