5 महीने पुराने इस मामले में पुलिस इसे सुसाइड का मान रही थी,पूछताछ की तो मर्डर होने का खुलासा

राजस्थान/बीकानेर यहां एक 20 वर्षीय लड़की ने पहले एक युवक के साथ अवैध संबंध बनाएं, फिर जब लड़की की मां ने उसको लड़के के साथ संदिग्ध अवस्था में देख लिया तो उसी लड़की ने अपने ही प्रेमी की हत्या की खौफनाक साजिश रच दी। इस दौरान लड़की ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर लड़के को जहर देकर मार दिया। 5 महीने पुराने इस मामले में पुलिस इसे सुसाइड का मान रही थी, लेकिन जब मामले की वापस जांच करते हुए संदिग्ध लोगों से कडाई से पूछताछ की तो मर्डर होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक लड़के की प्रेमिका, उसकी मां और भाई को गिरफ्तार किया है।

16 फरवरी को लियाकत का संदिग्ध अवस्था में खेत में शव मिला। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी की प्रेमिका सरोज, उसके भाई भंवरराम राम मेघवाल और उसकी मां मघी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मृतक के पिता काजू खान ने रिपोर्ट दी थी। इस दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खाने से युवक की मौत होने का मामला सामने आया, लेकिन इस मामले में मृतक के पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताई। बाद में जब पुलिस ने फिर से जांच कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उन्होंने सारा राज उगल दिया।

मृतक लियाकत की मौत पर उसके पिता काजू खान ने हत्या की आशंका जताई।

पुलिस ने इसको लेकर मामला दर्ज किया। बाद में पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर सरोज, भंवर और मघी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उनकी सारी साजिश का राज सामने आ गया। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने लियाकत को जबरन पकडा और उसके पानी में जहरीला पेस्टीसाइड मिलाकर उसे पिला दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में उसे खेत की तरफ ले गए और फंदे से लटकाने का प्रयास किया, लेकिन किसी के आ जाने पर तीनों लियाकत का शव को छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया की गत 15 फरवरी को देर रात लियाकत अपने दोस्त बिलाल खान के साथ आरोपी भंवर राम के खेत पहुंचे, जहां देर रात होने के कारण वहीं रुक गए। इस बीच भंवर की मां मघी देवी नींद से जागी, तो उसने अपनी बेटी सरोज और लियाकत को संदिग्ध अवस्था में देख लिया। इस पर मघी देवी ने यह बात बेटे भंवर राम को बताई। इसके बाद तीनों ने लियाकत को मौत के घाट उतारने का फैसला किया। मामले में पुलिस बिलाल की भी संदिग्ध भूमिका मान रही है। इसको लेकर वह पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *