भोपाल 29 जुलाई.आज भोपाल स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय में जदयू मध्य प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों को जदयू की सदस्य ग्रहण करवाई जाएगीजनता दल (यूनाइटेड) प्रदेश स्तर पर विभिन्न ज़िलों के प्रतिष्ठित लोगों ने लिया सदस्यता जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज जायसवाल की उपस्थिति में काफ़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कियाl निम्नलिखित प्रबुद्ध नागरिकों के नाम प्रमुख हैँ : श्री सोवाल सिंह सिसोदिया आष्टा पूर्व सरपंच, श्री विनोद शर्मा आष्टा, श्री राकेश नागर मुरैना, श्रीमती उर्मिला रघुवंशी मण्डला, श्री चंदर सिंह सीहोर, श्री चाँद सिंह मेवाड़ा आष्टा, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत शुजालपुर, श्री अशोक पटेल सीहोर, श्री मनोज जुमकाती आष्टा, श्री अरुण वर्मा आष्टा आदिl इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आप सब राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक परिवार के सदस्य बन रहे हैं और जवाब सदस्य बन गए हैं तो आपकी हर सुख दुख में जदयू सहभागी होगी हमारा लक्ष्य हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जी की नीतियों को घर-घर पहुंचने का है आपकी मजबूती ही संगठन की मजबूती होगी! इस विशेष अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता भी मौज़ूद रहे जिसमें ज़िलाध्यक्ष श्री नईम उर रहमान, प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष श्री मिस्बाह उल हसन, प्रदेश संगठन मन्त्री श्री आलोक कुमार एवं श्री अयाज़ अली कार्यालय प्रभारी रहेl