पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला तो बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने अपने ग्रुप स्टेज मैच में आसान जीत दर्ज की. इसके अलावा भारतीय तीरंदाजी टीम भी क्वार्टर फाइनल में तुर्की के खिलाफ हार गई. लक्ष्य सेन से पहले सात्विक-चिराग ने क्वार्टरफाइनल के लिए किया क्वालीफाई किया. इससे पहले, रमिता और अर्जुन से इस दिन फाइनल की उम्मीद थी, लेकिन आज दोनों ही खिलाड़ी इसमें सफल नहीं हो पाए. जहां रमिता सातवें स्थान पर रहीं, तो अर्जुन चौथे स्थान पर रहे. हालांकि, एक अच्छी खबर यह आई कि मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया है. इससे पहले सात्विक-चिराज की जोड़ी का मुकाबला रद्द किया गया.
तीसरा सेट रहा भारतीय टीम के नाम
ऐसा लग रहा है कि तीसरा सेट भारतीय टीम के नाम रहा है…भारतीय टीम अभी भी मैच में बनी हुई है…तीसरे सेट में भारत ने 9,8,10 और 10, 9, 9 का स्कोर किया है…जबकि तुर्किए ने 9,9, 10 और 9, 7, 10 का स्कोर किया है…भारत ने 55-54 से यह सेट अपने नाम किया…इसके साथ ही स्कोर लाइन 4-2 हुई है..