सरकार की योजनाएं सिर्फ कागज और हवा में-सूरज जायसवाल!
डिंडोरी जिले के बैगा आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदिवासियों को शासन की योजना अनुरूप जमीन के पट्टे आवंटित नहीं किए गए हैं वर्षों से काबिज जिस जमीन पर बैगा आदिवासी पीढ़ियों से रहते आ रहे हैं उन्हें उस जमीन का मालिकाना हक 2005 से आज तक नहीं मिला एक बार नहीं बल्कि अनेकों बार दावे आपत्तियां प्रस्तुत की गई लेकिन उन्हें उनके जमीन अधिकार अधिनियम से वंचित रखा गया है
आज जबलपुर के संभा युक्त कार्यालय मे संभाग के कमिश्नर को एक ज्ञापन जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज जायसवाल के नेतृत्व में डिंडोरी जिले से बैगा समुदाय के एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मय दस्तावेजों के प्रमाणों के साथ जबलपुर संभाग के कमिश्नर को इस बात से अवगत कराया श्री सूरज जयसवाल ने कमिश्नर के माध्यम से शासन से इस बात की मांग रखी है कि पूरे प्रदेश के आदिवासियों को उनके जमीन के अधिकारों से वंचित करते हुए खानापूर्ति की गई है और जो भी आंकड़े दर्शाए गए हैं वह सब झूठे हैं बल्कि वास्तविक जो जमीन पीढ़ियों से आदिवासियों के कब्जे में है उस जमीन का 10% भी पट्टा उन्हें नहीं दिया गया यह एक गंभीर मामला है इस पर अगर शासन ने और प्रशासन ने तत्काल गंभीर कार्रवाई नहीं की दो जनता दल यू पूरे प्रदेश में ना सिर्फ बैगा आदिवासी बल्कि सभी आदिवासियों के हित में जमीनी तौर पर जन आंदोलन करेगा प्रतिनिधिमंडल में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष नेमा जी जबलपुर के जिला अध्यक्ष सुभाष जायसवाल महासचिव मोहन दुबे डिंडोरी जदयू युवा मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र परस्ते योगेश मरकाम सुभाष श्याम संतोष धुर्वे सोनाराम नवासिया शिवराज सिंह लाल बहादुर मरावी पंचम सिंह पेंद्रो चैन सिंह पट्टा जीवन सिंह मरावी यादव जी धुर्वे!