शहडोल में जयसिंहनगर के भैंसहा गांव में किसान पत्नी व चार वर्षीय बच्चे देवांश के साथ खेत पहुंचा था, धान का रोपा लगाने के पहले बच्चे को खेत के किनारे बैठा दिया था। फिर माता-पिता अपने काम में लग गए। कृषि कार्य के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर रोका तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्चे की मौत के बाद से गांव में मातम पसरा है।पुलिस ने बताया कि जवाहर साकेत अपने खेत में कृषि कार्य के लिए अपने पत्नी बच्चों के साथ सुबह पहुंचा था। देवांश खेत की दूसरी ओर पहुंचा जहां ट्रैक्टर से जुताई हो रही थी। देवांश वहीं खेल रहा था, खेलते-खेलते देवांश खेत की मेढ़ में चढ़ गया।
खेत की मेढ़ की मिट्टी नई थी, तभी ट्रैक्टर गुजरा और अचानक मिट्टी खिसक गई जिससे बालक मेढ़ से खेत में गिर गया और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। ट्रैक्टर आगे बढ़ गया और मौके पर मौत हो गई। जब तक चालक रोकता तब तक काफी देर हो चुकी थी।