इंदौर नगर निगम का बजट 30 जुलाई यानि मंगलवार को पेश होगा। इस बार बजट 8 हजार करोड़ का होगा। चुनावी साल होने की वजह से पिछले साल कोई नया कर नहीं लगाया गया था, लेकिन इस बार जलकर और संपत्तिकर मेें इजाफा करने की तैयारी की है। जलकर में 100 रुपये बढ़ाए जाएंगे,जबकि संपत्तिकर दो रुपये प्रतिवर्ग फीट तक बढ़ाया जाएगा। कांग्रेस ने इसका विरोध करने की तैयारी कर ली है।कांग्रेेस का कहना है कि प्रदेश के किसी भी शहर में इतना जलकर नहीं लिया जाता है। इंदौर में ज्यादातर क्षेत्रों मेें एक दिन छोड़कर एक दिन नल अाते है। इंदौर को संपत्तिकर के लिए पांच जोन में बांटा गया है। बजट में बड़ी राशि नर्मदा के चौथे चरण पर खर्च की जाएगी। नर्मदा का तीसरा चरण वर्ष 2024 तक के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस कारण अब चौथे चरण से पानी शहर तक लाया जाएगा। मास्टर प्लान के एमआर-3,4 और 5 को नगर निगम बनाएगा।