बॉलीवुड के फेमस एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर अपने पटौदी पैलेस के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं। पटौदी परिवार छुट्टियां मनाने के लिए हर कभी पटौदी पैलेस पहुंच जाता है और यहां की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करता है।आपने अक्सर देखा होगा कि सैफ और करीना के बच्चे यानी जेह और तैमूर के साथ उनकी नैनी नजर आती हैं। तैमूर और जेह की नैनी का नाम ललिता डिसिल्वा है। ललिता सेलेब्स के बच्चों की देखभाल करती हैं। इससे पहले भी वे कई सेलेब्स के बच्चों की देखभाल कर चुकी हैं।
हिंदी रश के पॉडकास्ट पर सैफ के पुश्तैनी घर पर पटौदी पैलेस में रहने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है। ललिता ने बताया कि पटौदी पैलेस में रहना घूमना फिरना बहुत ही अलग है। यह बहुत बड़ा महल है और उतना ही खुला है।उसके सभी कमरे पुराने और नवाबी स्टाइल में बने हैं। नवाबी स्टाइल के बिस्तर हैं और सभी 200-300 साल पुराने हैं। सैफ सर अभी भी सब कुछ मेंटेन रखते हैं। वह कहते हैं कि मैं इसे हमेशा बनाए रखूंगा