भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार शाम 7 बजे से पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले मैच में 43 रनों से जीत दर्ज की। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैन इन ब्लू दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना काफी कम है। भारत उसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकता है। यानी रविवार के मुकाबले में भी वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, खलील अहमद और शिवम दुबे को ब्रेंच पर बैठना पड़ेगा।
श्रीलंका भी भारत के खिलाफ बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी। तेज गेंदबाजी मथीशा पथिराना पर निर्भर है। पथिराना ने पहले मैच में चार विकेट झटके थे। दोनों ही टीमें अब नए युग की शुरुआत कर रहा है। श्रीलंका के पास अनुभवी खिलाड़ी दासुन शनाका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस और दिनेश चांडीमल हैं।