भोपाल, 28 जुलाई। नफरत की राजनीति से एक वर्ग विशेष को निशाना बनाकर देश का माहौल खराब करने की भाजपा की कोशिशों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए आज विधानसभा नरेला 151 के अशोक गार्डन इलाके के सब्ज़ी मंडी में “मोहब्बत की दुकान” अभियान चलाया। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला की अगुवाई में स्थानीय नागरिकों ने इस अभियान को मूर्तरूप दिया दिया है। अभियान के दौरान दुकानों पर “न हिंदू, न मुसलमान, मोहब्बत की दुकान” लिखे स्टीकर चिपकाए गए। मनोज शुक्ला ने कहा कि भोपाल अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरे देश में जाना जाता है, नफरत की राजनीति करने वालों को मुंह तोड़ जवाब भोपाल की जनता इस अभियान से देगी। इस अवसर पर तारिक अली,सुरेश साहू, अलीम उद्दीन बिल्ले, अमित खटीक, आसिफ काज़ी, साद उस्मानी, रविशंकर मिश्रा, प्रिंस नवांगे, मोहन खटीक, मो. आमिर, अनूप पांडे, तरुण विश्वकर्मा, दर्शन कोरी, सुनील उरे, आदि मौजूद थे।