श्री शिव शक्ति धाम निपानिया जाट में आज दिनांक -28-8-2024 को श्री शिवमहापुराण कथा का समापन धूमधाम से हुआ।पं0 सुशील महाराज ने श्री हनुमान जन्म एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा श्रोताओं को बताई।आज सातवें दिवस भी सफेद कबूतर ने पूरी कथा सुनी।एवं इसके बाद जब हवन यज्ञ का आयोजन यज्ञशाला में किया गया।तो यह सफेद कबूतर यज्ञशाला के ऊपर आ गया।और यज्ञशाला के ऊपर पैकरमा की।यह दृश्य की वहां उपस्थित लोगों ने बीडियो बना ली है।श्री शिव महापुराण कथा समापन के वाद भव्य भण्डारा का आयोजन किया गया ।जिसमें निपानिया जाट ,खामखेडा,भोपाल ,व आसपास के लोग भण्डारा में शामिल हुये।
(पं०सुशील महाराज)