गुरुग्राम: हरियाणा एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। हरियाणआ पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को हिरासत में लिया है। उसे बैंकॉक से डिपोर्ट किया गया। गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को 13 जुलाई को फिलिपींस से डिपोर्ट कराया गया था। हिमांशु भाऊ गैंग को कुछ समय से गैंगस्टर काला खैरमपुरिया ही ऑपरेट कर रहा था। पिछले उसने दिनों हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में इसी ने शोरूम समेत अन्य जगहों पर रंगदारी के लिए गोलियां चलवाई थी। 24 जून को हिसार में महिंद्रा शोरूम पर 5 करोड़ की रंगदारी के लिए 50 से अधिक गोलियां चलवाई थी।
हत्या के एक मामले में 2018 में राकेश उर्फ काला को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा दी थी। 2020 में जेल से परोल पर आने के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसके बाद भी ये लगातार वारदात कर रहा था। 2023 की शुरुआत में काला विदेश भाग गया था। विदेश से ये रंगदारी के लिए कॉल करता और रुपये न मिलने पर दहशत फैलाने के लिए हत्या व गोलियां चलवाने की वारदात करता। जांच शुरू हुई तो पता चला कि ये फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नाम बदलकर पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग चुका है। गृह मंत्रालय को रिपोर्ट देकर इसका पता लगाने की कार्रवाई शुरू हुई।