छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घायल व्यक्ति को अगले दिन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। व्यक्ति ने मृत्यु से पहले दिए गए बयान में पत्नी, बेटी, बेटे और दामाद पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। घटना 19 जुलाई की रात को अमरवाड़ा के सुखारी की है। टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि सभी आरोपी हिरासत में ले लिए गए हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मृतक हरिओमपिता गोपाल वर्मा शराब के नशे में अपनी पत्नी शीलवती वर्मा और बच्चों के साथ अक्सर मारपीट करता था। विवाद से तंग आकर शीलवती अपने बच्चे के साथ छिंदवाड़ा में किराए के मकान में आकर रहने लगी।
बीते शुक्रवार रात को शीलवती अपने नाबालिग बेटे, बेटी मुस्कान और दामाद बाल्मिक वर्मा के साथ सुखारी पहुंची थी। जहां, रात में हरिओम से उनका विवाद हो गया। इसके बाद सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल अवस्था में छोड़कर छिंदवाड़ा चले गए। अगले दिन हरिओम के अन्य परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार रात इलाज उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की दी है