छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तपकरा थाना इलाके में महादेव सट्टा एप से जुड़े एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने अपनी तत्परता से गिरोह के 95 बैंक खातों से करोड़ों रुपये की हेराफेरी का खुलासा किया है। संदिग्ध बैंक खातों में 28 करोड़ 76 लाख रुपये जमा और 25 करोड़ 51 लाख रुपये आहरण किया गया। अब तक 3 करोड़ 24 लाख 77 हजार रुपये फ्रीज किए जा चुके हैं।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
1. मनोज ताम्रकार (58 वर्ष)
2. सुकेश ताम्रकार (25 वर्ष) पिता मनोज ताम्रकार
3. चंद्रसेन ताम्रकार उर्फ सोमू (26 वर्ष) पिता मनोज ताम्रकार ( तीनों पिता पुत्र निवासी तपकरा)
4. योगेश साहू (23 वर्ष) निवासी सिंगीबहार थाना तपकरा