लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने की मुझे मारने की कोशिश- सलमान खान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर दो लोगों ने फायरिंग कर सनसनी मचा दी थी। 14 अप्रैल की इस घटना पर अब अभिनेता का बयान सामने आ गया है। सलमान ने पुलिस को बताया है कि उनका मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उनके घर पर गोलीबारी की थी। इसके पीछे का उद्देश्य उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को मारना था।अभिनेता का बयान इस घटना के संबंध में मुंबई पुलिस की ओर से अदालत में दायर आरोपपत्र का हिस्सा है। सलमान ने पुलिस को बताया कि 14 अप्रैल की सुबह जब वह गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित अपने घर में सो रहे थे तो उन्हें पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी। उन्होंने बताया कि उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस ने  सुबह करीब 4.55 बजे उन्हें बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने पहली मंजिल की बालकनी पर गोलीबारी की है। सलमान ने अपने बयान में कहा कि पहले भी उन्हें और उनके परिवार को चोट पहुंचाने की कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा कि उनके अंगरक्षक ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में गोलीबारी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। अभिनेता ने बताया कि जनवरी 2024 में दो अज्ञात व्यक्तियों ने फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर पनवेल के निकट उनके फार्महाउस में जबरन घुसने की कोशिश की थी। पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम मामलों की विशेष अदालत के समक्ष गोलीबारी मामले में 1,735 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया था। इसका संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने इसे मामला आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त माना था।इस मामले में विक्की कुमार गुप्ता, सागर कुमार पाल, सोनू कुमार बिश्नोई, अनुज कुमार थापन (दिवंगत), मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया था। थापन ने कथित तौर पर गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी। वहीं, अन्य पांच अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *