वे पर्यावास भवन स्थित जलशक्ति मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। 22 जुलाई की रात वे फ्लैट में सो रहे थे। रात करीब पौने तीन बजे उन्हें ऐसी आहट हुई जैसे कोई फ्लैट में घुसने की कोशिश कर रहा है। वे जैसे ही उठे तो उन्होंने एक युवक को देखा वो चोरी की नीयत से घर के भीतर घुसा हुआ था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चोरी के प्रयास का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह युवक नरसिंहपुर जिले का रहने वाला है। यहां पर वह बरखेड़ा पठानी इलाके में रहता है और प्राइवेट नौकरी करता है। उसका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड अभी तक सामने नहीं आया है।