हीरो स्प्लेंडर की 3 लाख यूनिट से ज्यादा बिकी है और इससे आपको अंदाजा लग सकता है कि हीरो मोटोकॉर्प की यह कम्यूटर बाइक लोगों के बीच कितनी पॉपुलर है। स्प्लेंडर के आगे बाकी किसी कंपनी के टू-व्हीलर नहीं टिकते हैं। हीरो स्प्लेंडर ने पिछले महीने होंडा, हीरो, बजाज, टीवीएस और रॉयल एफील्ड कंपनियों की सभी पॉपुलर मोटरसाइकल को पछाड़ दिया।
हीरो स्प्लेंडर
भारत में पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 मोटरसाइकल की बात करें तो पहले नंबर पर हीरो स्प्लेंडर रही, जिसे कुल 3,05,586 ग्राहकों ने खरीदा। 100 सीसी से लेकर 125 सीसी बाइक सेगमेंट में पॉपुलर इस कम्यूटर मोटरसाइकल की बिक्री में सालाना रूप से 28.21 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
बजाज पल्सर
इसकी पिछले महीने कुल 1,11,101 यूनिट बिकी है। पल्सर सीरीज बाइक्स की बिक्री में सालाना रूप से 3.63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
होंडा शाइन
देश की टॉप 10 मोटरसाइकल की लिस्ट में पिछले महीने होंडा शाइन दूसरे नंबर पर रहीऔर इसे कुल 1,39,587 ग्राहकों ने खरीदा। होंडा की इस मोटरसाइकल की बिक्री में बीते जून में 5.81 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है।
टीवीएस रेडर
टीवीएस मोटर कंपनी की 125 सीसी बाइक टीवीएस रेडर की 29,850 यूनिट पिछले महीने भारत में बिकी है।