बंदर के हमले से बचाने के लिये भागते समय गिरी छात्रा

दमोह जिले के नोहटा गांव में संचालित सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में एक बंदर एक सप्ताह से बच्चों के लिए परेशानी बना हुआ है। बंदर के डर से बच्चे स्कूल जाने से भी डर रहे हैं। एक छात्रा स्कूल जा रही थी, जिसे बंदर ने हमला किया। हड़बड़ाहट में छात्रा तरुणा राठौर गिर गई और उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। दूसरे बच्चों को भी बंदर ने नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है। इस कारण बच्चे बीते एक सप्ताह से स्कूल जाने में डर रहे हैं। स्कूल के शिक्षकों ने प्रशासन से मांग की कि बंदर को पकड़ा जाए, ताकि बच्चे सुरक्षित स्कूल जा सके।

दरअसल, एक ही परिसर में ग्राम पंचायत, अस्पताल और स्कूल आंगनवाड़ी है। यहां मौजूद बंदर कब किस पर हमला कर दे, इसकी आशंका बनी रहती है। इसी कारण स्कूली बच्चे स्कूल जाने से कतराते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बंदर अभी तक कई बच्चों पर हमला कर चुका है। बंदर के आतंक से अब बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं। अभी तक वन विभाग ने बंदर को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बंदर पकड़ने की मांग की है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *