उज्जैन जिले के चिंतामन मार्ग स्थित ग्राम लेकोडा में मंगलवार रात को पति ने रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर पत्नी के सिर पर हथौड़े से इतने वार किए कि उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह क्षेत्र के रहवासियों की सूचना पर चिंतामण थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जब उन्होंने घर का दरवाजा खोला, तो पुलिस खुद घर के अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गई। एक ओर खाट पर एक महिला का शव पड़ा था जिसके सिर से खून बह रहा था, जबकि दूसरी ओर फांसी पर एक युवक लटका हुआ था। उसकी भी मौत हो चुकी थी
चिंतामण थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बारे में बताया गया कि फांसी पर लटककर जान देने वाले युवक का नाम अर्जुन मोगिया है, जबकि हथौड़ा मारकर हत्या की गई महिला अर्जुन की पत्नी धापू बाई है। चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि एफएसएल टीम के साथ मिलकर हम पूरे मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा।