नई दिल्ली,जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ विरोधी अभियान में घायल सैनिक हुआ शहीद. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. हालांकि, इस दौरान मुठभेड़ में एक सैनिक घायल भी हुआ था, जिसके बाद शहीद हो गया. शहीद जवान का नाम लांस नायक सुभाष चंद्र है.अधिकारियों ने कहा कि लांस नायक सुभाष कुमार भीषण गोलीबारी में घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया, साथ ही आतंकवादियों को भी ”नुकसान” हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है और शहीद का शव सेना को सौंप दिया गया है.‘व्हाइट नाइट कॉर्प्स’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सतर्क सैनिकों ने तड़के तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में जुटे आतंकवादियों की गोलीबारी का माकूल जवाब देकर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.”