आज आयकर दिवस पर आयकर विभाग प्रधान आयकर आयुक्त श्रीमती माया माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में एक टॉक शो का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ के पदाधिकारियों के साथ अन्य व्यापारी कर सलाहकार एवं सी ए को आमंत्रित किया गया जिसमें आयकर विभाग द्वारा व्यापारियों के लिए एवं करदाताओं के लिए विभिन्न योजनाओं एवं आयकर सरलीकरण में उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया इस अवसर पर भोपाल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री के अध्यक्ष तेज कुल पाली ने कहा कि आयकर देने वाले व्यापारी को सरकार की तरफ़ से कुछ सुभिधाये मिलना चाहिए जैसा अन्य देशों में होता है एवं कार्यकारणी सदस्य वैभव जैन सी ए ने तत्काल आयकर रिटर्न प्रोसेस होने एवं रिफ़ंड आ जाने पर आयकर विभाग की सरहना की इस अवसर पर भोपाल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री की और से अध्यक्ष तेज कुल पाली कार्यकारिणी सदस्य कमल पंजवानी वैभव जैन सी ए अशिवनी ऋण्डवा उपस्थित थे माननीय प्रधान आयकर आयुक्त माया माहेश्वरी जी की और से आयकर विभाग ने सभी का सम्मान भी किया एवम् इस कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त किया