वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की समीक्षा के लिए एक स्वतंत्र पैनल का गठन किया गया है। अमेरिका के होमलैंड सुरक्षा मंत्री एलेजांद्रो मेयोरकस ने इसका गठन कर समीक्षा करने को कहा है, जिससे भविष्य में फिर ऐसी घटना न घटे।
स्वतंत्र समीक्षा करने के लिए 45 दिन होंगे
पैनल के पास रैली से पहले, उसके दौरान और उसके बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस, राज्य और स्थानीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई एवं नीतियों और प्रक्रियाओं की स्वतंत्र समीक्षा करने के लिए 45 दिन होंगे।
होमलैंड सुरक्षा विभाग के अनुसार, पैनल में पूर्व होमलैंड सुरक्षा मंत्री जेनेट नेपोलिटेनो, जार्ज डब्ल्यू बुश के होमलैंड सुरक्षा सलाहकार रहे फ्रांसेस टाउनसेंड, पूर्व संघीय न्यायाधीश व जार्ज डब्ल्यू बुश के उप अटार्नी रहे मार्क फिलिप और डेलावेयर राज्य के सार्वजनिक सुरक्षा एवं होमलैंड सुरक्षा विभाग के पूर्व सचिव डेविड मिशेल शामिल हैं।