भोपाल, 19 जुलाई। ड्रामा स्कूल आफ मुंबई के विद्यार्थियों ने राजधानी स्थित रवीन्द्र भवन में लघु नाटकों की प्रस्तुतियां दीं। ड्रामा स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वयं लिखी गई तीन कहानियों पर मंचन कर समां बांध दिया।ये तीनों नाटक आज के समाज और परिवेश में द्वंद्व पर आधारित है और इस पर कटाक्ष किया गया है। ड्रामा स्कूल आफ मुंबई के निर्माता आशीष मेहता ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों ने ही कहानियां लिखी है और वही इसमें अभिनय कर रहे हैं। नाटकों में आज के शहरी और ग्रामीण परिवेश में व्यक्ति जिस प्रकार की समस्याओं और द्वंद्व यानी क्या करें या क्या न करें की परिस्थितियों से जूझ रहा है उसे पेश किया गया है। घर घर
इस लघु नाटक में ऐसे मनहूस गांव की कहानी बताई गई है जिसमें आपदा के चलते दादी और उसका पोता ही बचता है। वो दोनों एकांत दूर करने के लिए उदासी वाला खेल खेलने लगते हैं वो जीवन में खुशियां लाने के लिए विभिन्न प्रकार का अभिनय करते हैं। जिस तरह से वे संघर्ष करते हैं, उनके वार्तालाप से जीवन में भ्रम की भावना झलकती है।
प्रमुख कलाकार – इस नाटक में ईशा माने, गौरव चौधरी, सयाली मेश्राम, स्वप्निल राठौड़ और चिरंजीवी करण ने भूमिका निभाई है। द इन बिटवीन
इस नाटक में गरिमा नाम की एक युवती के बारे में बताया गया है कि उसके पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। सुबह समाचार पत्र में खबर देखकर लड़की और उसका परिवार पूरी तरह से परेशान हो जाता है। गरिमा अपने पिता के साथ खड़े होने का निर्णय लेती है और उन्हें समाज के सामने निर्दोष साबित करने के लिए संघर्ष करती है। समाज उसके पिता को दोषी के रूप में देखता है। उसका परिवार समाज से मुंह छिपाता है और तनाव में रहता है कि ऐसा वास्तविक में क्या हो गया। सवाल उठता है कि परिवार क्या बच पाएगा?
प्रमुख कलाकार – श्रेया शांडिल्य, उदय मोहिते, खुशी खन्ना, सौरभ कुमार सिंह और सुभाश्री शामिल हैं। डिलिवरी डेट-
इस नाटक में अजय और कमल नाम के दो युवकों के संघर्ष को पेश किया गया है जो कि डिलिवरी बाय के रूप में कार्य करते हैं। वो उच्च वर्ग के लोगों की तरह रहना चाहते हैं। अजय को डेटिंग ऐप पर एक लड़की मिल जाती है। यहां द्वंद्व की स्थिति रहती है कि क्या अजय लड़की को बता पाएगा कि वो डिलिवरी बाय है ? क्या सच का पता चलने पर लड़की उसे स्वीकार करेगी ?
प्रमुख कलाकार –
सूरज निकुंभ, काजोल अय्यर, श्रवण बालिगा, अभिनंदन गुप्ता और स्टीफन जोसेफ शामिल हैं।