पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के धर्मतला में 21 जुलाई रैली निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम के एक दिन पहले ही तृणमूल कार्यकर्ताओं का जमघट लगना शुरू हो गया है। वहीं इस रैली में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव भी हिस्सा लेंगे।कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से यह सभा नहीं हो सकी थी। इस साल इस सभा में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने बताया कि अखिलेश यादव कल कोलकाता में टीएमसी की धर्मतला रैली में शामिल होंगे।
बता दें कि 21 जुलाई 1993 को ममता बनर्जी के नेतृत्व में राइटर्स अभियान के दौरान 13 लोगों की जान चली गई थी। उस दौरान ममता बनर्जी युवा कांग्रेस अध्यक्ष थीं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद ममता बनर्जी हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती रही हैं।