उज्जैन : गुरुवार देर रात महिदपुर निवासी युवक मोटरसायकल से इंदौर रोड के ग्राम मेंडिया में रहने वाली अपनी मौसी के घर जा रहा था। हनुमान नाका चौराहा पर दो बदमाशों ने उसे रोका और चाकू मारकर उसकी बाइक लूटकर ले गए। शिकायत के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की, तड़के छुमछुम बाबा की दरगाह के पास से दोनों बदमाशों को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया गया।
नीलगंगा थाना प्रभारी विवेक कनोड़िया ने बताया कि महिदपुर निवासी राहुल पिता मोहनलाल उम्र 24 साल रात डेढ़ बजे अपनी बाइक से इंदौर रोड के ग्राम मेंडिया में रहने वाली अपनी मौसी के घर जा रहा था। जब वह हनुमान नाका चौराहा से गुजर रहा था, उस दौरान दो बदमाशों ने उसे रोका और पैसों की मांग की। मना करने पर आरोपियों ने विवाद शुरू कर दिया और राहुल को बुरी तरह पीटकर उसे चाकू मार दिया। इसके बाद वह घायल हालत में युवक नीलगंगा थाने जा रहा था, इस दौरान रास्ते में उसे पुलिसकर्मी मिल गए जो तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और उपचार शुरू कराया। इसके बाद घायल युवक ने वारदात की जानकारी पुलिसकर्मियों को दी। पुलिसकर्मियों ने घायल के बताए हुलिये के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की