शहडोल : न्यायालय परिसर के भीतर घुसकर उत्पात मचाने के बाद न्यायालय कर्मचारी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जैतपुर रामकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी प्रदीप कहार 30 वर्ष निवासी जैतपुर, न्यायालय जैतपुर परिसर के भीतर घुस गया और उत्पात मचाने लगा।
लेकिन आरोपी प्रदीप सूरज पर ही टूट पड़ा और न्यायालय कर्मचारी सूरज मानिकपुरी के साथ जाति का गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। घटना देख काफी लोग एकत्रित हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।जैतपुर पुलिस घटना स्थल पहुंची और उत्पात मचा रहे युवक को हिरासत में लिया
जानकारी के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध पूर्व में पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज है और वह आए दिन न्यायालय एवं शासकीय दफ्तरों के इर्द-गिर्द घूमता रहता है, जिसने जैतपुर न्यायालय के भीतर घुसकर ऐसी घटना को अंजाम दिया है।