वाराणसी सावन महीने में कांवड़ियों के साथ आम भक्तों के लिए पहले जैसे ही व्यवस्था चलेगी। कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उक्त बातें काशी विश्वनाथ मंदिर के सीइओ विश्वभूषण ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा-सत्कार के लिए मंदिर प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाएं भी लगी रहेंगी।इससे भक्त बाहर कम परिसर में ज्यादा रहेंगे। मंदिर की परंपरा के अनुसार कांवड़ मंदिर के अंदर नहीं जाता है। कांवड़िए अंदर जाकर परंपरानुसार बाबा का दर्शन-पूजन कर सकते हैं। जीटी रोड पर कांवड़ियों के लिए एक रास्ता पूरा ब्लाक करके रखा जाता है।
सावन के सोमवार को भी यही व्यवस्था चलेगी। भक्त ऑनलाइन भी बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर सकते हैं।