लखनऊ ; उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठकर उपचुनाव की तैयारियों पर जोर दिया। उन्होंने हर एक प्रभारी मंत्री से उनके क्षेत्र के बारे में बात की।सीएम योगी ने साफ निर्देश दिए हैं कि सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों का ज्यादा से ज्यादा भ्रमण करें। इस दौरान वह सप्ताह दो दिन अपने क्षेत्रों में रात्रि विश्राम भी करें। यह चुनाव की समाप्ति ना होने तक जारी रहेगा।लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रदर्शन ने कार्यकर्ताओं को बहुत निराश किया है। अब विधानसभा सीटों के होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव में खुद आगे बढ़कर पार्टी को लीड कर रहे हैं। 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने प्रभारी मंत्रियों को क्षेत्र में रात्रि विश्राम के निर्देश दिए हैं।