पटना,बिहार के मुजफ्फरपुर में महावंचित दंपती को निर्वस्त्र कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं दबंगों ने पुरुष को जमीन पर पटककर उसके मुंह पर पेशाब भी किया. ये मामला मनियारी थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर मधुबन का है. शनिवार को दबंगों ने पहले इनको निर्वस्त्र किया फिर मारपीट पर उतर आए. वहीं बचाव में आए गांव के लोगों को इन्हें धमकी भी दी. पीड़ित दंपती ने मनियारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि महादलित टोला में पड़ोसी की बेटी की शादी में बारात आनी थी. सड़क बेहद खराब थी और कीचड़ से भरी हुई थी. ऐसे में बाराती को पहुंचने में कोई कठिनाई न हो, इसलिए सड़क को टोला वालों ने मिट्टी डालकर चलने लायक बनाया था.
बेरहमी से पति-पत्नी को पीटने का आरोप
प्राथमिकी के अनुसार, इसी विवाद को लेकर उनपर हमला किया है. आरोपियों ने ब्रह्म स्थान पर बैठे पीड़ितों के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के साथ मारपीट कर चाकू से सिर पर हमला कर दिया. दर्द से कराहने पर दबंगों ने जमीन पर पटक दिया. जब पति को बचाने पत्नी पहुंची तो उसे भी अर्धनग्न कर दिया. इन्हें बचाने के लिए आए गांव के लोगों को दबंगों ने धमकी दी और कहा कि जो भी बचाने आएगा उसका घर जला दिया जाएगा.