आज समस्त प्रदेश के सगाजनों के उपस्थिति मे प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद गोंड,प्रदेश कोषाध्यक्ष पृथवीनाथ गोंड,प्रदेश सचिव मंटू नेताम,कोषाध्यक्ष मोहन गोंड जाग्रति मंच, उतर प्रदेश महासचिव विनंदेश्वरी गोंड up, जिलाध्यक्ष शम्भू प्रसाद गोंड जिला कोषाध्यक्ष व पूर्व सैनिक लाल मोहन गोंड, श्रेष्ठ सगा जान तिरुमाल शिवशंकर गोंड पूर्वी चम्पारण संगठन सचिव, सुरेंद्र गोंड गोंड समाज संरक्षक, PCS अधिकारी झुनू गोंड जी व समस्त गोंड समाज के पुरोधाओं की अपार उपस्थिति मे पेनकरण संस्कार व गोगो पूजा गोंडी रीति रीवाज से प्रारम्भ हुआ और साथ संध्या मे सम्पन्न हुआ मुझे गर्व की बात है की समस्त सगा जन अपनी संपूर्ण कार्यक्रम गोंडी रीति रीवाज़ से ही करेंगे जैसे की सुप्रीम कोर्ट का भी मान्यता है और आर्डर भी जो भी हो एक संगोष्ठी कर इसपर प्रकाश डाला गया, व शिक्षा, संगठन सहयोग, एकता, अखंडता पर प्रकाश डाला गया एवं भूमक संघ के समस्त दादा भूमक भीम मड़वी, कृष्णा, दादा, लालबिहारी दादा मसरफ, आज दुःख ईस बात का है की मेरे गोंड समाज एक संख्या घट कम हो गया लेकिन ये प्रकृत