एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा आयोजित एलएनसीटी बैडमिंटन टूर्नामेंट 2.0 का आयोजन 13 से 15 जुलाई 2024 तक एलएनसीटी यूनिवर्सिटी बैडमिंटन हॉल कोलार रोड भोपाल में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा किया गया।
इस ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 9, 11,13,15,17,19 बालक एवं बालिका ओपन इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भोपाल, रतलाम, नर्मदापुरम, रायसेन, बैतूल, देवास, इंदौर, सीहोर, के 200 से अधिक खिलाड़ी इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग ले रहे है।
आज खेले गए मुकाबलो में अंडर- 13 बालक वर्ग में तन्मय सिंह परमार ने प्रखर गुप्ता को 15 -10, 15-8 से हराया।
अलेक्स को संभाग बिश्नोई ने 15-12, 15-10 से हराया।
अच्छापर को रूद्र कर्म ने 15-14, 15-12 से हराया।
मनराज सिंह सलैया को स्पर्श ने 15-8, 15-12 से हराया।
अंडर-17
हिमांशु चौहान ने दीक्षित मथुरिया को 15-3, 15-3 से हराया।
स्पर्श ने मानी क्रांति सिंह को 15-7, 15-10 से हराया।