अब गाड़ी चलाने वालों को सोच समझकर अपनी स्पीड बढ़ानी होगी, ओवरस्पीडिंग करने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस अब तैयार हो चुकी है, जो भी नियम का उल्लंघन करता पाया गया, उसे बख्शा नहीं जाएगा. आज जिला धार को प्राप्त इंटरसेप्टर वाहन से थाना मनावर क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग की गई l गति का उल्लंघन करने वाले वाहनों को इंटरसेप्टर वाहन से चिन्हित किया गया वह चालकों को जागरूक किया गया!
इस मुहिम में धीरज बब्बर अनुभागीय अधिकारी पुलिस मनावर , ट्रैफिक प्रभारी निरीक्षक धार योगेंद्र भाटी, तथा थाना प्रभारी मनावर बृजेश मालवीय उपस्थित थे ।