यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबसे में 10 विकेट से मेहमान टीम को रौंदते हुए सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 15.2 ओवरों में ही हासिल किया.जिम्बाब्वे से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सालामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई. भारत ने 4 ओवर के अंदर ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था. भारत के लिए जायसवाल ने सिर्फ 29 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ा था. जायसवाल का अर्द्धशतक पूरा होने के बाद गिल ने भी अपने हाथ खोले. भारत ने 10 ओवरों के बाद 100 का आंकड़ा पार लिया था. मैच में कप्तान गिल ने 39 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों के दम पर नाबाद 58 रनों की पारी खेली. जबकि जायसवाल ने 53 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों के दम पर नाबाद 93 रनों की पारी खेली.
जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया
इससे पहले, भारत ने खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया है. जिम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सिकंदर रजा रहे, जिन्होंने 46 रनों की पारी खेली. उनके अलावा तादिवानाशे मारुमनी ने 32 और वेस्ली मधेवेरे ने 25 रनों की पारी खेली. भारत के लिए खलील अहमद को दो सफलता मिली.