भोपाल, 12 जुलाई 2024प्रदेश के चर्चित नर्सिंग घोटाले की परत-दर-परत उखड़ती जा रही है। नर्सिंग घोटाले से लाखों युवाओं का भविष्य चौपट हुआ है लेकिन प्रदेश सरकार इस पर पूरी तरह से मौन है। युवाओं के भविष्य और उनके द्वारा उठायी जा रही आवाज को संबल प्रदान करने के लिए कांग्रेस पार्टी नर्सिंग घोटाले के प्रभावितों को न्याय दिलाने उनके साथ पूरी ताकत से खड़ी है। नर्सिंग घोटाल प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है और इसमें शामिल बड़े मगरमच्छ पकड़ से बाहर है।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि इसी तारतम्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भोपाल के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों, उप ब्लाक अध्यक्षों के साथ बैठक कर संगठनात्मक चर्चा के साथ-साथ आगामी 18 जुलाई को नर्सिंग घोटाले में शामिल प्रदेश के तत्कालीन शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग के विरूद्व थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की रणनीत पर भी चर्चा की।
श्री सिंह ने बताया कि श्री पटवारी की अगुवाई में 18 जुलाई 2024 को हजारों की संख्या में कांग्रेसजन राजधानी के नरेला विधानसभा क्षेत्र के प्रभात पेट्रोल पंप पर एकत्रित होकर वहां से पैदल मार्च करते हुये अशोकागार्डन थाने जायेंगे, जहां नर्सिंग घोटाले को लेकर तत्कालीन शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्री सारंग के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज करायेंगे।
बैठक में भोपाल शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षद्वय प्रवीण सक्सेना और अनोखी मानसिंह पटेल, ब्लाक अध्यक्षगण अशोक मारन, जावर जमील, आमिर सिद्वीकी, राधेश्याम माली, कुलदीप तोमर, मो. फईम, नवीन चौबे सहित उप ब्लाक अध्यक्षगण एवं अन्य स्थानीय कांग्रेसजन उपस्थित थे।