भोपाल। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा मध्य प्रदेश की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया एवं निवृतमान पदाधिकारियों के सम्मान के लिए 14 जुलाई को दोपहर 11 बजे से भोपाल के गुर्जर भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरदा के विधायक डॉ रामकिशोर दोगने के मुख्य आथित्य एवं प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाकम सिंह गुर्जर एवं मध्य प्रदेश के महासचिव रमेश गुर्जर ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में समस्त पदाधिकारी एवं समाजसेवियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है। बैठक में गुर्जर समाज के वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। सभी पदाधिकारी अपने जिले की सामाजिक एवं राजनैतिक जानकारी के साथ अपनी जिला कार्यकारिणी की लिस्ट मोबाइल नंबर सहित एवं अपने द्वारा किए गए कार्यक्रम भी लिखित रूप में साथ लेकर अवश्य आएं।