आज सशस्त्र सीमा बल अकादमी चंदू खेड़ी भोपाल में अखिल विश्व गायत्री परिवार भोपाल की शाखा नेहरू नगर के द्वारा ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत गुरुदेव द्वारा रचित वांग्मय साहित्य का सेट एवं अलमारी, अकादमी की लाइब्रेरी में देश भर से सीमा सुरक्षा बल की शिक्षा ग्रहण करने आने वाले प्रतिभागी के ज्ञानवर्धन के लिए स्थापित की कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमान संजीव शर्मा जी (आईजी )निर्देशक सशस्त्र सीमा बल अकादमी चंदू खेड़ी भोपाल द्वारा मशाल प्रजलित कर किया गया , गायत्री परिवार की ओर से गायत्री मंत्र दुपट्टा एवं देव स्थापना चित्र भेट कर आई जी साहब एवं अधिकारियो का सम्मान किया। अकादमी की लाइब्रेरी में गुरुदेव द्वारा लिखित साहित्य को विधि विधान पूजा के साथ में स्थापित किया गया। इस अवसर पर निर्देशक महोदय ने गायत्री परिवार के इस प्रसंशनीय कार्य की बधाई देते हुए कहा कि अकादमी में देश भर के सशस्त्र सीमा बल के जवान शिक्षा ग्रहण करने आते हैं उनके लिए यह साहित्य उनके आत्मोत्कर्ष , व्यक्तित्व निर्माण एवं जीवन के लिए उपयोगी होगा। गायत्री परिवार के आरपी हजारी जी ने गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों के बारे में जानकारी दी । साहित्य श्री प्रताप सिंह राणा जी एवं अलमारी स्व.श्री शिवनारायण राय के सौजन्य से प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान एवं शासन के मां के नाम एक पेड़ अभियान के अन्तर्गत अकादमी के मंदिर परिसर में त्रिवेणी (पीपल ,बरगद, नीम के पौधों) की स्थापना की गई। इस अवसर पर अकादमी के श्री सुमित जोशी डीआईजी एवं श्री अजीत सिंह राठौर कमांडेंट साथ में गायत्री परिवार के अशोक सक्सेना, हरिशंकर राय संतोष कंसाना बहन एवं नेहरू नगर शाखा के भाई बहन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रमेश नागर ने किया।