रोटरी क्लब ऑफ भोपाल शाहपुरा द्वारा हमीदिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक की सहायता हेतु आईटीआई गोविंदपुरा में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित कर 41 यूनिट ब्लड डोनेशन कराया। छात्रों का ब्लड डोनेशन के प्रति उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम की शुरुआत डायरेक्टर हर्षिका सिंह (आईएएस), प्राचार्य श्रीकांत गोलाइन, रोटरी पूर्व गवर्नर जिनेंद्र जैन, ब्लड डोनेशन चेयर अनिल गुप्ता, मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर पुनीत टंडन द्वारा किया गया। क्लब के कार्यक्रम अध्यक्ष मंजू जैन, क्लब अध्यक्ष रश्मि Tongya, सचिव जानकी आसानी, चंद्रशेखर कांवलकर, अमोल देवलालीकर, बी.पी. पाटीदार, अमलराज जैन, राकेश निगम के सहयोग से ही यह शानदार शिविर संपन्न हुआ। एनसीसी के छात्रों एवं प्रभारी संतोष जी, विलास जी पूरे समय ब्लड डोनेशन शिविर की व्यवस्था संभालते रहे। शासकीय, संभागीय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने सभी का आभार व्यक्त किया.
रश्मि Tongya (अध्यक्ष) एवं जानकी अस्नानी (सचिव)