भोपाल 10 जुलाई. अभी हाल ही में अनिल बाजपाई को एम्पलाइज पेंशन 1995 नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी नई दिल्ली का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है यह संगठन देशभर के ई पी एफ के अंश दाताओं एवं पेंशन भोगियों के कल्याण के लिए कार्य करता है ।आज अनिल बाजपाई जी का निगम मंडल के कर्मचाियों हार फूल मालाओं से सम्मान किया गया.